PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Online Registration Link – Apply, Eligibility, Documents pmsuryaghar.gov.in 2024| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना|

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को भारत सरकार ने गरीबों का कल्याण ध्यान में रखते हुए उनके जेब पर पड़ रहे बिजली बिल के अतिरिक्त भार को कम करने के लिए लाया है। इस योजना का लाभ १ करोड़ से ज्यादा परिवारों को होने वाला है।

मध्यम और गरीब परिवारों को बिजली के बिल से मुक्ति मिले और उनके जीवन में सुधार आए इसलिए Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana या पहले जो Rooftop Solar Portal के नाम से जानी जाती थी, उस योजना को व्यापक स्तर पर लेकर जाने के लिए इस योजना की नींव माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीने रखी है। भारत सरकार की इस सोलर पैनल योजना से ३०० यूनिट तक का बिल माफ होजाएगा और इससे बहुत बड़े स्तर पर परिवारों का बिजली का बिल न के बराबर या बेहद कम आएगा।

भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जब १ फरवरी को विकसित भारत के संकल्प के साथ बजट रखा तब साथ ही रूफटॉप सोलर योजना और मुफ्त बिजली योजना के नाम से इस योजना को लेकर आने के विषय पर उद्बोधन किया था।

सुनिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत करते हुए क्या कहा – Honourable PM on PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana –

 

 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का उद्देश्य –

पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना के माध्यम से जो National Portal प्रधानमंत्रीजी ने शरू किया है उससे किसी भी बिचोलिये से संपर्क किये बिना सीधे Rooftop Solar Portal पर आकर ही आप मोबाईल, कम्प्यूटर, टेबलेट के माध्यम से घर बैठे आप फॉर्म भर सकते है। सरकार १५००० करोड़ के लक्ष्य को लेकर चल रही है जिससे बहुत बड़े पैमाने पर बिजली क्रांति भारत क्रांति भारत के हर कोने तक पहुँचेगी। हम आपको बताना चाहते है कि जो भी बिजली अतिरिक्त पैदा होगी या आपकी आवश्यकता के बाद भी बचेगी उसे आप सीधा (DISCOM) के माध्यम को यानी कि बिजली वितरण कंपनियों को बेचकर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे।

सरकार का इस माध्यम से यह भी लक्ष्य है कि जो भी सोलर पैनल आपके घरों पर लगाये जायेंगे उनमें अधिकतम पैनल Made in India Solar Panel हो ताकि भारत के युवाओं को भी सक्षम बनाकर रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

Scheme Name PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
Beneficiaries Indian Citizens
Objective Free Electricity more than 1 Crore Families
Benefits 300 units free electricity
Application Process Online
Official Website pmsuryaghar.gov.in
Subsidy Structure Click Here

 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के माध्यम से आपके घरों को तो रोशन करने ही है लेकिन साथ ही भारत की बिजली उत्पादन में होनेवाली कोयले कि खपत को कम करना है। इससे पर्यावरण को होनेवाले नुकसान को भी रोकने की ओर सरकार प्रयास कर रही है। योजना की सफलता भी यह सुनिश्चित करेगी कि यह योजना “विकसित भारत २०४७” जो कि भारत सरकार के लिए भारत के विकास की और बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
निम्नलिखित लाभ इस योजना से आपको प्राप्त होंगे :-

१. ३०० यूनिट मुफ्त बिजली से औसतन ८०० से १००० रुपये या उससे ज्यादा आने वाला बिल माफ होजाएगा।

२. सरकार द्वारा सब्सिडी भी इस सोलर पैनल पर मिलेगी जिसके बारे में आप (Subsidy Information) यहाँ पर पढ़ सकते है।

३. सोलर पैनल का रखरखाव एवं उपयोग पर भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

४. सोलर पैनल योजना के लिए अगर आपको लोन की आवश्यकता है तो आपको लोन लेने में भी सहायता प्राप्त होगी।

५. आपके उपयोग से अतिरिक्त बिजली को आप बिजली वितरण कम्पनी (DISCOM) को बेच सकेंगे।

 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana की विशेषताएँ

सौर ऊर्जा प्रणाली की बढ़ोतरी :-
इस योजना को सफल बनाने के लिए राज्य, जिला, मंडल पर विविध समितियों का गठन करने पर सरकार विचार कर रही है ताकि जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस योजना को पहुँचाकरसौर ऊर्जा की लोकप्रियता लोगों में बढ़ाई जा सके।

राष्ट्रीय पोर्टल का निर्माण :-
जिस पोर्टल पर आप आये है इस पोर्टल का निर्माण इसीलिए किया गया है ताकि देश के हर कोने में रहनेवाला व्यक्ति अपने घर से एक क्लिक पर इस योजना के लिए आवेदन और निष्पादन किया जा सकेगा।

पर्यावरण की हानि पर रोक :-
भारत में भी कोयले की बड़ी खपत केवल बिजली बनाने में खर्च होती है जो कि पर्यावरण के लिए तो नुकसानदायी है ही लेकिन साथ ही सरकार की तिजोरी पर भी बहोत बड़ा भार है। इस योजना से यह भार और पर्यावरण की हानि रोकने का प्रयास सरकार कर रही है।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए पात्रता –

निम्नलिखित लोग प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए पात्र होंगे:-

१. योजना के लिए आवेदन करनेवाला भारत का नागरिक होने चाहिए।

२. आवेदक की उम्र कम से कम १८ साल होनी चाहिए।

३. किसी भी जाति के आवेदक इस योजना में भाग ले सकते है।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के दस्तावेज

आवेदक की पात्रता अगर पीएम सूर्यघर योजना के लिए है तो उन्हें निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है :-

१. भारत का मूलनिवासी प्रमाण पत्र
२. बिजली का बिल
३. आधार कार्ड
४. बैंक पासबुक
५. मोबाइल क्रमांक
६. शपथ पत्र
७. राशन कार्ड
८. आय प्रमाणपत्र

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana आवेदन प्रक्रिया –

pmsuryagharmuftbijliyojanawebsite

 

निम्नलिखित मार्ग से आप आवेदन कर सकते है –

१. सबसे पहले आप PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana की pmsuryagharyojana.com इस वेबसाइट पर जाइए।

२. Home पेज पर आपको Apply for Pm Surya Ghar Yojana दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

३. अब आपको आपके सामने Registration for Login इस नाम से फॉर्म दिखाई देगा, यहाँ आपको Consumer Account Details भरना है :-

जिसमें State, Electricity Distribution Company/Utility, और Consumer Number भरना होगा।

४. इसके बाद Next पर क्लिक कर आपका मोबाइल क्रमांक, ईमेल दर्ज करें

५. अब उपभोक्ता की संख्या और मोबाइल क्रमांक के साथ लॉगिन करें जिसके बाद आप रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन कर सकेंगे।

६. DISCOM के द्वारा व्यवहार्यता अनुमोदन हो जाने पर आप आपके अनुसार पंजीकृत विक्रेता द्वारा सौर पैनल अपने घर लगाए।

७. जब बार सोलर पैनल आपके घर पर लग जाये तब आप प्लांट का विवरण जमा कर नया मिटर लगाने की प्रक्रिया पूर्ण करें।

८. जब निरीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होजाएगी और नया मिटर लग जायेगा तो उसके बाद कमीशनिंग रिपोर्ट बनाई जाएगी।

९. कमीशनिंग रिपोर्ट की प्राप्ति होने पर आप बैंक खाते का विवरण और एक रद्द चेक पोर्टल के माध्यम से जमा कीजिये और इसके बाद आपको ३० दिनों के भीतर सब्सिडी प्राप्त होजाएगी।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana आवेदन की पुष्टिवाली रसीद –

pm surya ghar yojana registration receipt

जब आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होजाएगी उसके बाद आपको ऐसी रसीद प्राप्त होगी जो Discoms द्वारा मांगी जा सकती है और आवेदन में किसी भी प्रकार की मदत की आवश्यकता हो तो आप पूछ सकते है।

Most Helpful Links :

Rooftop Solar Yojana Application Link CLICK TO VISIT
Consumer Login Link CLICK TO VISIT
Subsidy Structure Link CLICK TO VISIT
Financing Assistance Link CLICK TO VISIT
DISCOM Portal Link CLICK TO VISIT
New Notifications Link CLICK TO VISIT
DISCOM Contact Details Link CLICK TO VISIT
Statewise Vendor Details Link CLICK TO VISIT
Knowledge Centre Link CLICK TO VISIT

 

FAQ- पीएम सूर्य घर योजना के बारे में पूछे गए प्रश्न –

 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana क्या है ?
गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगो को ३०० यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया कराना इस योजना का लक्ष्य है।

 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए कितनी सब्सिडी मिलती हैं ?
प्रति किलो वॉट आपको ३०,००० रुपये की सब्सिडी दी जाती है एवं ज्यादा से ज्यादा ७८,००० रुपये की सब्सिडी दी जाती है। इसपर आप पूर्ण जानकारी वेबसाइट पर पढ़े।

 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana कितने लोगों तक सीमित है?
शुरुआती दौर में १ करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा और इसके बाद इस्की सिमा अधिक बधाई जाएगी।

 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए लोन कहाँ मिलेगा?
आपकी नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक से आपको लोन प्राप्त होगा।

 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए क्या घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?
हाँ, इस योजना के लिए आप कही से भी मोबाइल, संगणक एवं टेबलेट से आवेदन कर सकते है।

 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana की शुरुआत कब हुई?
१३ फरवरी २०२४ से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत हुई।

 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लाभ के लिए कौन पात्र है?
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लाभ के लिए भारत का मूलनिवासी होना आवश्यक है।

 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का मूल उद्देश्य क्या है?
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देष्य सौर ऊर्जा से ३०० यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है।

 

Disclaimer- Some changes might be there in steps according to official website. You are advised to follow the steps as per the form and get the PM Rooftop Solar Free Electricity Scheme Benefits.

Share this post

Get Yojana Updates

Enter your email address below and get the latest updates on the yojana

12 Comments

    • अगर आप pm surya ghar muft bijli yojana का लाभ लेना चाहते है तो पोस्ट में दिए गए लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और योजना का लाभ लीजिये। धन्यवाद।

      • शेतीच्या सौर उर्जेसाठी आपं कुसुम या जोजनेच्या संबंधित पोर्टलवर चौकशी करावी. – प्रधानमंत्री सूर्य घर योजणेसबंधीत माहितीसाठी या पोर्टलवरील इतर पाने बघावी.

    • महोदय हे पोर्टल शेतीसाठी नसून घरावर लावण्यात येणाऱ्या सोलर पॅनलसाठी आहे तरी आपण संबंधित वेबसाइटवरून ती माहिती मिळवावी.

  1. Sir , i had applied for 3KW solar panel application.. now i got congrats mail stating 78K subsidy..
    so should i go with vendor installation and then submit all installations documents/certificate in this website ? and then i will get back my susidy ?

    Second question : can i go for on- grid or hybrid solar system ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish