प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हाल ही में एक योजना का शिलान्यास किया, जिसके अंतर्गत हर घर को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का प्रावधान है। इसके साथ ही, भारत सरकार का लक्ष्य यह भी है कि 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को सोलर पैनल की इस योजना के माध्यम से मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए।
भारत सरकार की इस योजना का नाम “PM सूर्यघर: मुफ्त बिजली योजना” है। इस योजना के माध्यम से किलोवॉट (Kw) के हिसाब से सब्सिडी मिलती है, जो आने वाले कुछ ही सालों में फिर से बरामद हो जाती है।
सब्सिडी कितनी किलोवॉट पर कितनी है?
1 किलोवॉट (1 Kw) – 30,000 ₹
2 किलोवॉट (2 Kw) – 60,000 ₹
3 किलोवॉट (3 Kw) – 78,000 ₹
और इससे अधिक किलोवॉट, जैसे कि 4 Kw, 5 Kw, 6 Kw या इससे ज्यादा किलोवॉट होने पर भी आपको अधिकतम 78,000 ₹ की सब्सिडी मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पहले एक चैनल से वार्तालाप करते हुए कहा कि, “मुझे हर घर पर सोलर चाहिए।” प्रधानमंत्री जी का यह कथन बेहद महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि इस योजना से 300 किलोवॉट तक मुफ्त बिजली बनाई जा सकेगी और साथ ही, अतिरिक्त बिजली को बेचकर भी सोलर पैनल से मुनाफा कमाया जा सकेगा।
आपको बता दे कि अगर आप अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाते है तो के 2 से 3 सालों में ही आपकी लागत खर्च का अधिकतम हिस्सा आपको पुनः प्राप्त होजायेगा जिससे आपको आनेवाले 30 से 35 सालो तके निरंतर मुफ्त बिजली मिलती रहेगी। हम भी इस योजना पर आपको पूर्ण रूप से सहायता प्रदान कर रहे है जिससे योजना प्रप्त होने तक आपको जो भी कठिनाइयों का सामना अगर करना पड़े तो वह आसान की जा सके।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से आप अगर बिजली बेचते है तो आपको यूनिट के हिसाब से मुनाफा भी होगा जिसे या तो आप आपके खाते में ले सकेंगे य्या फिर जब आपके सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन कम हो और आपकी आवश्यकता अधिक हो तो आपको उसी मुनाफे से बिजली कम्पनी की बिजली मुफ्त में उपलब्ध होजाए। जिससे आप सालभर चाहे धूप हो या छाव हो या कभी बरसात भी पड़े या आपके यहाँ किसी कार्यक्रम का आयोजन हो जिसमें बिजली की लागत बढ़ जाती है तो ऐसे समय में मुफ्त में आपको बिजली मिलती रहे इसकी सुनिश्चितता होजाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी सामान्य परिवारों का जीवन बेहतर करने के लिए कार्य कर रहे है। आम परिवारों का जीवन ऐसी कल्याणकारी योजनाओं से बहेतर हो ऐसा प्रयास भारत सरकार का हमेशा से रहा है और ऐसे में जनता को भी इसका लाभ उठाकर अपना जीवन सुखमय करना चहिये। हम आशा करते है कि आपको इस योजना का स्वरूप पता लग गया होगा और आप इसका लाभ अवश्य उठाएंगे और 1 करोड़ परिवारों को मिलनेवाली इस योजना का भरपूर लाभ उठाएंगे। फिर भी आपको किसी सहायता की आवश्यकता हो हम आपकी सेवा में 24/7 उपलब्ध है।
इस योजना का लाभ लेने और पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए, इस लिंक पर क्लिक करें -> योजना की पूर्ण जानकारी
इस योजना का लाभ लेने में कोई कठिनाई न आये इसलिए इस लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़िये -> जॉइन करें